Saturday 7 May 2016

Learn English typing in hindi language

दोस्तों, मैं इस पोस्ट के जरिये आपको टाइपिंग सिखाने का प्रयास कर रहा हूँ। अंग्रेजी की टाइपिंग में तीन लाईने होती है। ऊपर, मध्यम और नीचे। जैसा की आप कीबोर्ड पे देखते हैं और छूकर महसूस करते हैं की माध्यम लाइन में अक्षर f और j पर कुछ उभार है। हमें हमारी तर्जनी ऊँगलीयों  (अंगूठे के साथ वाली) को f (बाईं) और j (दाईं) पर रखना है। ऐसा करने से आप देखेंगे कि  आपकी छोटी उँगलियाँ अपने आप a (बाईं) और : (दाईं) पर टिक जाती है। अक्षरों के बीच में खाली जगह देने के लिए हम अंगूठे का इस्तेमाल करते हैं। एक खास बात तर्जनी ऊँगली से ही हम g (बाईं) और h (दाईं) टाइप करते हैं। यह सब जानने के बाद आप टाइपिंग की पहली लाइन का अभ्यास कर सकते हैं। उदहारण के तौर पर यदि आप GAS लिखना चाहते है तो आप बाईं तर्जनी ऊँगली से g, छोटी से a तथा अनामिका से s टाइप कर सकते हैं।

मध्यम लाइन का अभ्यास करने के बाद आप ऊपर की लाइन को भी मिला सकते हैं। इसके लिए आपको उंगलियों को मध्यम लाइन में रखते हुए ही ऊपर की लाइन के अक्षर टाइप करने हैं। ऊपर की लाइन में q, w, e, r, t बाएं हाथ से टाइप करने हैं और y, u, i, o, p दाएं हाथ से टाइप करने हैं। q को छोटी, w को अनामिका, e को मध्यम और r, t को तर्जनी उंगली से टाइप करना है। p को छोटी, o को अनामिका, i को मध्यम और y, u को तर्जनी उंगली से टाइप करना है।   
                                                                                                          
ऊपर और मध्यम लाइन का अभ्यास करने के बाद आखिरी लाइन का अभ्यास करना चाहिए। इसके लिए आपको उंगलियों को मध्यम लाइन में रखते हुए ही नीचे की लाइन के अक्षर टाइप करने हैं। नीचे की लाइन में  z, x, c, v, b बाएं हाथ से टाइप करने हैं और  n, m, Comma (,), Dot (.), Semi-column (;) दाएं हाथ से टाइप करने हैं। z को छोटी, x को अनामिका, c को मध्यम और v, b को तर्जनी उंगली से टाइप करना है। (;) को छोटी, (.) को अनामिका, (,) को मध्यम और n, m को तर्जनी उंगली से टाइप करना है।

बड़े अक्षरों के लिए आप शिफ्ट का या कैप्स लॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं।